Chatra Road Accident : झारखंड के चतरा में सड़क हादसे में एक ही परिवार की 3 महिलाओं की मौत

ROAD ACCIDENT, CHATRA, सड़क हादसे में तीन की मौत, चतरा में सड़क हादसा, THREE DEATH ROAD ACCIDENT IN CHATRA, THREE PEOPLE DIED AND SEVEN SERIOUSL INJURED IN ROAD ACCIDENT IN CHATRA"

Chatra Road Accident : झारखंड के चतरा जिले में शनिवार को एक वाहन के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गंधारिया गांव के पास हुई। सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि राखेड़ गांव के जेएमएम नेता अमरदीप प्रसाद का परिवार चार पहिया वाहन से इटखोरी प्रखंड स्थित माता भद्रकाली मंदिर में पूजा करने जा रहा था..Chatra Road Accident 

Read also- पहलगाम में पर्यटकों का आना जारी, सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए जताया आभार

उन्होंने बताया, “दोपहर करीब दो बजे मंदिर से लौटते समय चालक को झपकी आ गई और वाहन गंधारिया गांव के पास एक पेड़ से टकरा गया।पुलिस ने बताया कि घायलों का पहले चतरा के सदर अस्पताल में इलाज किया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया।

Read also-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन और आतंकवादियों के घर को किया ध्वस्त

सदर अस्पताल डिप्टी सुपरिटेंडेंट मनीष लाल ने कि 10 लोग घायल हुए, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान प्रसाद की नवविवाहिता बेटी आम्रपाली कुमारी (26), उनकी बहन पिंकी देवी (40) और उनकी मां बिमली देवी (75) के रूप में हुई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *