Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने आज केंद्रीय चुनाव आयोग से मुलाकात की इसमें अलग-अलग मुद्दों को लेकर कई शिकायतें दर्ज कराई गई है।चुनाव आयोग में मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम सभी चुनाव आयोग के पास कुछ मुद्दों को लेकर गए थे।इनमें एक आंध्र प्रदेश से जुड़ा हुआ है, जिसमें पहले से चल रही स्कीम से जुड़े विज्ञापनों पर मुख्यमंत्री की तस्वीर हटाने की बात रखी गई, जिसके बारे में चुनाव आयोग ने बताया कि हम इस बारे में कदम उठा चुके हैं।कांग्रेस ने तमिलनाडु से जुड़े मामले में भी एक मुद्दा उठाया ।जिसमें कांग्रेस नेताओं ने कहा कि- हमारे केंद्रीय कार्यालय की ओर से भेजे गए पोस्टर अलग-अलग राज्यों में भेजे जाते हैं, जिनका खर्च उम्मीदवारों के खाते में न जोड़ें।इस पर चुनाव आयोग ने कहा है कि- हम मामले पर संज्ञान लेंगे और अधिकारियों से कहेंगे।
Read also-दोस्त को ‘अप्रैल फूल’ बनाने के चक्कर में गंई जान, गलती से फांसी पर झूल गया …. 18 वर्षीय छात्र
सलमान खुर्शीद ने कही ये बात…
चुनाव आयोग में अपनी शिकायत के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि दिल्ली में कई जगहों पर होर्डिंग्स लगी हैं, जिनमें नेताओं के कैरीकेचर लगाकर उन्हें भ्रष्टाचारी करार किया गया है।इन पोस्टर में जारीकर्ता का नाम नहीं है, जो कि गैर-कानूनी है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आगे कहा कि BJP के अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल्स पर विपक्षी नेताओं, पार्टी के बारे में कई पोस्ट की गईं हैं, जो आपराधिक है।हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि इसे तत्काल रोका जाए।
जिसमें फेक न्यूज, नफरत-झूठ फैलाने वाले विज्ञापन….
चुनाव आयोग गए कांग्रेस चुनाव आयोग के कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में शामिल कांग्रेस नेता गुरदीप सप्पल ने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन है कि आप किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा सकते हैं।लेकिन BJP ने एक नया तरीका निकाला है, जिसमें वह विज्ञापन में एक्टर्स के माध्यम से नेताओं को दर्शा रहे हैं। हमने चुनाव आयोग से इसे रोके जाने की मांग की है।कई ऐसे विज्ञापन हैं, जो जातिवादी घृणा फैला रहे हैं। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी विज्ञापन हैं। जो कानूनन गलत हैं।कांग्रेस नेता सप्पल ने आगे कहा कि हमने चुनाव आयोग से एक और अपील की, जिसमें फेक न्यूज, नफरत-झूठ फैलाने वाले विज्ञापन BJP व उसके समर्थक सरोगेट माध्यम से चला रहे हैं। हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि वे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इन भ्रामक व विभाजनकारी विज्ञापनों पर रोक लगाएं।