Chhatarpur Farmhouse : दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में शनिवार को एक फार्महाउस में पानी की टंकी के अंदर 42 वर्षीय एक व्यक्ति मृत पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. वहीं, मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस ने ये जानकारी दी। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि मृतक फार्महाउस में कर्मचारी के रूप में कार्यरत था. Chhatarpur Farmhouse
Read also- Excessive Screen Time and Hair Loss: सोशल मीडिया की लत बन रही गंजेपन की वजह, युवा हो रहे शिकार!
पुलिस ने बताया कि एक फार्महाउस परिसर में स्थित पानी की टंकी में एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस की एक टीम जब मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।साक्ष्य जुटाने के लिए अपराध और फोरेंसिक टीमों को मौके पर बुलाया गया है
Read also- Bijapur Encounter Naxals ”Chhattisgarh”: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर
पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति पानी की टंकी में मृत पाया गया है. मामले की जांच जारी है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. और संपत्ति तथा आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। मौत के वजहों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है. साथ ही फार्म हाउस के कर्मचारियों सहित अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. Chhatarpur Farmhouse