Weather: कल से दिसंबर का महीना शुरू हो जाएगा, एक समय था जब इस महीने में कड़ाके की ठंड पड़ जाती थी लेकिन अब तक वो सर्दी इस साल नहीं आई है। कहा जा रहा है पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। सुबह और शाम के समय तापमान में थोड़ी गिरावट बनी रहती है जिसके कारण ठिठुरन महसूस होती है। जब दिन के समय तेज धूप निकलती है तो उससे मौसम (Weather) में गर्मी हो जाती है और सर्द मौसम का एहसास इतना नहीं होता।
Read Also: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने मचाया धमाल, ब्लॉकबस्टर साबित हुई ”पुष्पा 2”
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। जब बारिश होगी तो तापमान में गिरावट आएगी और उसके बाद ही बर्फबारी होगी। इस सीजन में उत्तराखंड जैसे पर्वतीय क्षेत्र की ऊंचाई वाले इलाकों में अब तक भी बर्फबारी नहीं हुई है। इससे पहले नवंबर के महीने में ऊंची चोटियों पर बर्फ पड़ जाती है। इस बार मानसून के बाद बारिश नहीं हुई है जिस वजह से तापमान दिसंबर के महीने में भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। अगर बारिश होती तो बर्फबारी भी हो जाती और उससे तापमान पर भी असर पड़ता और दिन में महसूस होने वाली गर्मी से भी निजात मिलती है।
Read Also: संभल में इंटरनेट सेवाएं बहाल, शांति से जुमे की नमाज के बाद प्रशासन ने लिया फैसला
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 4 दिन तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा। बारिश और बर्फबारी के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम के परिवर्तन का असर के कारण ग्लेशियर भी पीछे खिसक रहे हैं। यही वजह है कि सर्दियों के मौसम में भी पर्वत की चोटियों पर बर्फ नहीं है और तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।