Chhath Puja: देश और दुनिया में छठ महापर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस दौरान लोग काफी उत्साहित नजर आए। छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हो गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है।
Read Also: 97 साल के हुए ‘भारत रत्न’ लालकृष्ण आडवाणी, PM मोदी, नड्डा और सैनी समेत तमाम नेताओं ने दीं शुभकामनाएँ
आपको बता दें, आज महापर्व छठ का अनुष्ठान संपन्न होने पर PM मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, “महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान से प्रकृति और संस्कृति की जो झलक देखने को मिली है, वो देशवासियों में एक नई ऊर्जा और उत्साह भरने वाली है। सुबह के अर्घ्य के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।”
Read Also: सांस लेने लायक नहीं दिल्ली की आबोहवा, कई जगहों पर AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में हुआ दर्ज
इससे पहले PM मोदी ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा था कि, “छठ के संध्या अर्घ्य के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी असीम शुभकामनाएं। सादगी, संयम, संकल्प और समर्पण का प्रतीक यह महापर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। जय छठी मइया!”
