Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शुक्रवार को बीएसएफ जवानों को ले जा रहा एक मिनी ट्रक पलट गया, जिससे 17 जवान घायल हो गए।अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ कैंप से 162वीं बटालियन के जवान वाहन में सवार होकर अंतागढ़ रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे। सभी जवान छुट्टी में जाने वाले थे।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और घायल जवानों को नारायणपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से चार जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। बाकी जवानों की हालात खतरे से बाहर है।
Read also-राहुल द्रविड़ ने मुझे बल्लेबाजी का आनंद लेने की याद दिलाई – यशस्वी जायसवाल
पुष्कर शर्मा, एसपी, नारायणपुर: जिला कांकेर और जिला नारायणपुर के सीमावर्ती एरिया थाना रावघाट और तारुकी के बीच का मामला है। जहां पर 162वीं बटालियन बीएएफ की वाहन में उनके कुछ जवान सवार होकर आ रहे थे। दुर्घटनावश वो वाहन पलट गई और उसमें से 17 जवान को चोट आई हैं। उन्हें नारायणपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक चिकित्सा सहायता के बाद अधिकांश जवान ठीक हैं। जिनकी चोट गंभीर थी उन्हें रायपुर ले जाया जाएगा।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
