Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना, जिसे एक मार्च 2024 से लागू किया गया, आज महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की सबसे प्रभावी योजनाओं में से एक बन चुकी है। योजना का लाभ लेने हेतु 70,27,154 हितग्राहियों ने आवेदन किया था।
इनमें से पात्र 70,09,578 महिलाओं को 10 मार्च 2024 को प्रथम किश्त माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जारी की गई। महतारी वंदन योजना के माध्यम से अब तक प्रदेश की माताओं बहनों को 13 हजार 671 करोड़ रुपए अंतरित किए गए हैं। ग्रामीण इलाकों में ये योजना किसी वरदान से कम नहीं। खासकर उन परिवारों के लिए जहां महिलाएं खेती-किसानी, मजदूरी और घर की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने में जुटी रहती हैं। इस योजना की राशि से महिलाएं अब बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य, पोषण और घर की जरूरतों को प्राथमिकता दे पा रही हैं। Chhattisgarh
Read Also: अमेरिकी सैनिकों के लिए खतरा! हेगसेथ की गोपनीय योजना का बड़ा खुलासा
छत्तीसगढ़ में ऐसे कई महिलाएं हैं जो महतारी वंदन योजना का लाभ पाकर खुद को सशक्त कर रही है। खास बात ये है कि योजना की राशि सिर्फ खर्च नहीं हो रही, बल्कि निवेश बनकर सामने आ रही है। महिलाएं ये रकम बचत और छोटे बिजनेस में लगा रही हैं- जैसे सब्जी उत्पादन, सिलाई-कढ़ाई, बच्चो की एसआईपी और अन्य घरेलू कामों में। योजना का मकसद सिर्फ आर्थिक सहायता देना नहीं, बल्कि महिलाओं को निर्णय लेने की मुख्य धारा में शामिल करना है ताकि वे सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त हों।
