Chhattisgarh: दिल्ली दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के 2 साल के कार्यकाल को ‘विश्वास और विकास’ का काल बताया है। मुख्यमंत्री साय ने आंकड़ों के साथ बताया कि कैसे उनकी सरकार ने किसानों, आदिवासियों और युवाओं के जीवन में बदलाव किया है।
Read also- Katra: बर्फबारी न होने से चिंतित दिखे कटरा व्यापारी, मकर संक्रांति के आसपास खुशहाल मौसम की उम्मीद
मुख्यमंत्री साय ने इस रिपोर्ट कार्ड में सबसे अहम नक्सल मोर्चे को लेकर बयान दिया। मुख्यमंत्री ने नक्सलियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती पर अब हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य में बड़े बदलाव का जिक्र किया। बस्तर में बदलाव: नियद नेल्लांनार योजना के जरिए बुनियादी सुविधाओं का विस्तार।किसान कल्याण: धान खरीदी के रिकॉर्ड और समय पर भुगतान।
Read also- ईरान में विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या हुई 15
शिक्षा और स्वास्थ्य: सुदूर इलाकों में स्कूलों और अस्पतालों का कायाकल्प। नक्सल रणनीति: सुरक्षा बलों की ‘फॉरवर्ड बेस’ रणनीति से बैकफुट पर माओवादी।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “हमने केवल कागजों पर नहीं, बल्कि जमीन पर काम किया है। आज बस्तर के उन इलाकों में तिरंगा लहरा रहा है जहां पहले नक्सली अपनी समानांतर सरकार चलाते थे। हमारी नीति स्पष्ट है- विकास सबके लिए, लेकिन हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
वही मुख्यमंत्री साय ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य के विकास प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा की है। उन्होंने साफ किया कि छत्तीसगढ़ अब पिछड़ा राज्य नहीं, बल्कि निवेश और पर्यटन का नया केंद्र बनकर उभर रहा है।जाहिर है मुख्यमंत्री साय के इस दिल्ली दौरे ने न केवल उनकी सरकार की उपलब्धि दिखाई है, बल्कि निपटते नक्सलवाद के खिलाफ तेवर दिखाकर सीएम साय ने अपनी सरकार की मजबूती भी दिखाई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
