Election Commissioner Rajiv Kumar : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि वोटर लिस्ट में किसी भी तरह की हेराफेरी की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि इसमें नाम जोड़ने या हटाने के लिए सख्त प्रक्रिया होती है।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने के हर चरण में सभी राजनैतिक दलों को पूरी जानकारी दी जाती है और आपत्ति करने का मौका भी दिया जाता है।
Read Also: दिल्ली में शीतलहर तेज, तापमान में लगातार गिरावट दर्ज
राजीव कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त- करीब-करीब 70 स्टेप ऐसे हैं जिसमें इलेक्टोरल रोल, चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम, पोलिंग स्टेशन, फॉर्म 17सी, काउंटिंग जिसमें पॉलिटिकल पार्टीज और कैंडीडेट कंटीन्यूअसली हमारे साथ रहते हैं।”
5 फरवरी को होगा मतदान- देश की राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद आठ फरवरी को की जाएगी।निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यहां चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है।दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
Read Also: 57वें जन्मदिन पर इरफान खान की अमिट छाप, सरल व्यक्तित्व से फिल्म जगत में बनाई अलग पहचान
शायराना अंदाज’ में जवाब दिया- चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को उनकी कविताओं के लिए भी जाना जाता है। चुनाव आयोग और चुनाव प्रक्रिया पर उठाए गए सवालों के जवाब देने के लिए उन्होंने शायरी का इस्तेमाल किया।उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा, “सब सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है। आदतन कलम बंद जवाब देते रहे, आज रूबरू भी बनता है। क्या पता कल हम हो ना हो, जवाब तो बनता है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter