(देवेश कुमार): दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बजट पर चर्चा में शामिल होते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट को शानदार बताया कहा कि बजट एक साफ-सुंदर और आधुनिक दिल्ली के लिए है। साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और कहा की दिल्ली में जितना काम 65 सालों में नहीं हुआ, उतना पिछले 8 सालों में किया गया।
दिल्ली विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार को भी जारी रही है। बजट सत्र के दौरान बजट को लेकर सदन के अंदर चर्चा की गई। दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने 22 मार्च को दिल्ली का बजट पेश किया था। दिल्ली सरकार ने 78 हजार 800 करोड़ का बजट सदन में पेश किया था, जिसको लेकर सदन में आज चर्चा की गई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट पर बोलते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई साथ ही कहा की दिल्ली देश में सबसे बेहतर रहने लायक शहर बनता जा रहा है, दिल्ली मॉडल ने देश को एक उम्मीद दी है। दिल्ली में मुफ्त शिक्षा इलाज मुफ्त बिजली पानी और महंगाई से निजात दिलाने का मॉडल है।
मुख्यमंत्री ने बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि पहले दिल्ली कॉमनवेल्थ घोटाला सीएनजी किट घोटाला के लिए जानी जाती थी। बीजेपी वालों ने भी पूरा जोर लगा दिया करोड़ों रुपए खर्च कर दिए कि शराब घोटाला साबित कर दें, लेकिन जनता नहीं मानी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जो काम पिछले 8 साल में किए, वो आज़ादी से अब तक हुए कामों से कई गुना ज्यादा हैं।
Read also: तिरंगे के अपमान के संबन्ध में SP ने डीसी को पत्र लिखकर दिए अहम निर्देश
वहीं सदन के अंदर बजट पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में इस बार का बजट साफ-सुंदर और आधुनिक दिल्ली के लिए है बजट में 21 हजार करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जाएगा, दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाया जा रहा है, सड़कों का सौंदर्यकरण होगा, 29 नए फ्लाईओवर और बनेंगे, तीन डबल डेकर फ्लाईओवर होंगे, तीन वर्ल्ड क्लास बस अड्डा होंगे, दो मल्टीलेवल बस अड्डा होंगे और मेट्रो का विस्तार किया जाएगा
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने 78800 करोड का नौवां बजट पेश किया था, ऐसे में सरकार अब दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सदन में बजट पर बोलते हुए कहा है कि दिल्ली में जितना काम 65 सालों में नहीं हुआ, उतना पिछले 8 सालों में किया गया। दिल्ली में पढ़ी लिखी सरकार है, दिल्ली में महंगाई से आराम और सब फ्री के बावजूद कोई कर्जा नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
