मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से केंद्रीय बजट को लेकर की मुलाकात, विशेष पैकेज देने की रखी डिमांड

(प्रदीप कुमार): केंद्रीय बजट से पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने दिल्ली में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से एनसीआर क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए हरियाणा को विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 14 जिलें ऐसे हैं जो एनसीआर क्षेत्र में शामिल हैं। इन क्षेत्रों में बुनियादी ढ़ांचे के निर्माण और रखरखाव के लिए काफी मात्रा में संसाधन खर्च करने पड़ते हैं, इसको ध्यान में रखते हुए हरियाणा को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बजट पूर्व परामर्श की बैठक में बोल रहे थे।

 

विशेष पैकेज की मांग बिल्कुल जायज

मुख्यमंत्री बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा का 25,327 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल और 164.3 लाख जनसंख्या एनसीआर के अंदर आती है। इस क्षेत्र में बुनियादी ढ़ांचे, पानी, स्वच्छता, शहरी विकास और कनेक्टिविटी के लिए काफी संसाधन खर्च करने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि एनसीआर में हरियाणा सरकार केएमपी एक्सप्रेस-वे, रेल आर्बिटल प्रोजेक्ट, पंचग्राम विजन के रूप में केएमपी कॉरिडोर के साथ 2.5 लाख हेक्टेयर के 5 शहरों का विकास, नारनौल में इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स हब, गन्नौर में अंतरराष्ट्रीय बागवानी बाजार व अन्य बड़ी परियोजनाओं पर पैसे खर्च कर रही है। इन परियोजनाओं के क्रियान्वन के लिए हरियाणा सरकार की केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग बिल्कुल जायज है।

 

पूंजी निवेश के लिए जारी रहे केंद्र सरकार की विशेष सहायता

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्यों को 50 वर्ष के ब्याज मुक्त ऋण के रूप में 2022-23 में भी पूंजी निवेश योजना के लिए विशेष सहायता जारी रखने के लिए केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य को हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना के कार्यान्वयन के लिए 2022-23 में इस योजना के तहत 874 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से इस स्कीम को भविष्य में भी जारी रखे जाने का अनुरोध किया।

Read also: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आईआईटी रुड़की के 175वें स्थापना दिवस को किया सम्बोधित

 

स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए दी जाए राशि

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश ने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और चिकित्सा शिक्षा के विकास में बड़ी प्रगति की है। हरियाणा के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज या तो खुल चुके हैं या खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 2025 तक हरियाणा में मेडिकल कॉलेजों में स्नातक सीटों की संख्या 2015 में 700 से बढ़कर 3035 हो जाएगी। मेडिकल कॉलेजों के निर्माण और संचालन में अत्यधिक पूंजी की जरूरत होती है, जिसमें ऐसी प्रत्येक परियोजना पर 700 करोड़ रुपये से अधिक का पूंजी निवेश शामिल है। मुख्यमंत्री ने मांग रखी की राज्य में इन मेडिकल कॉलेजों को खोलने के लिए केंद्र सरकार विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *