Chikungunya: गर्मियां आ चुकी हैं और अब रात होते ही मच्छरों की गीत लोगों के कानों में सुनाई देगी। लेकिन केवल आवाज ही नहीं मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियां भी बढ़ेंगी। उन बीमारियों में से ही एक है चिकनगुनिया, जो एक वायरल बीमारी है। ये मच्छरों के काटने से फैलती है। गर्मियों के मौसम में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे चिकनगुनिया के फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में चिकनगुनिया से बचाव के लिए कुछ आसान टिप्स अपनाने से आप इस बीमारी से बच सकते हैं।
Read Also: अंतरिक्ष से पृथ्वी पर सुनीता विलियम्स की वापसी, PM मोदी ने जताई खुशी
गर्मियों में आप मच्छरदानी का उपयोग करें ऐसा करने से आप मच्छरों के काटने से बच सकते हैं। पूरे कपड़े पहने, मच्छर निरोधक क्रीम का उपयोग करें। घर के आस-पास पानी जमा न होने दें और साथ ही घर की नियमित साफ-सफाई करें।
Read Also: दो मछुआरे समुद्र में लापता, नौसेना ने शुरू किया तलाशी अभियान
चिकनगुनिया के लक्षणों की बात करें तो चिकनगुनिया के लक्षणों में बुखार एक आम लक्षण है। साथ ही जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसके लिए घर पर ज्यादा से ज्यादा आराम करें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं, दर्द निवारक दवाओं का इस्तेमाल करें और अपने डॉक्टर से संपर्क करें।