Children Drowned in Rohtas River : बिहार के रोहतास जिले में रविवार को सोन नदी में नहाने के दौरान छह बच्चे डूब गए। एक बच्चा लापता था जबकि दूसरे को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने बचा लिया।रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया, “ये घटना तुंबा गांव में हुई, जब आठ बच्चे सुबह सोन नदी में नहा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे गहरे पानी में फिसल गए.Children Drowned in Rohtas River
डीएम उदिता सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने एसडीआरएफ कर्मियों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया। एसडीआरएफ कर्मियों ने छह शव निकाले और एक बच्चा अभी भी लापता है। एक बच्चे को बचा लिया गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और वह खतरे से बाहर है।
Read also- Bigg Boss 18: क्या शादी करने वाले हैं सलमान खान, दुल्हन को लेकर किया खुलासा
उन्होंने बताया कि लापता बच्चे का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।अधिकारी ने कहा कि क्भी बच्चे 10-12 साल की उम्र के थे। हम मृतकों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
