पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की उलटी गिनती के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने 4 फरवरी को चाइना मीडियो ग्रुप के निदेशक शन हाईश्योंग को बधाई पत्र भेजा।
उन्होंने कहा कि हालांकि कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद कई चुनौतियां सामने आई हैं। लेकिन अब हम पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकते हैं कि चीन दुनिया के शीर्ष शीतकालीन एथलीटों का स्वागत करने के लिए तैयार है।
थॉमस बाख ने अपने पत्र में कहा कि इस साल गर्मियों के दौरान टोक्यो 2020 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।
एक साल बाद पेइचिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ओलंपिक खेलों के प्रति चीन के दीर्घकालिक समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए गहराई से आभार जताया है।
बाख ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ हुई बातचीत को लेकर कहा कि स्टेडियमों का जायजा लेने के बाद शी आश्वस्त हैं कि शीतकालीन ओलंपिक सफलतापूर्वक आयोजित किया जाएगा।
वे दोनों इस बात पर सहमत हुए कि ओलंपिक खेलों और ओलंपिक गतिविधियों का सम्मान करना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए किसी भी राजनीतिक विवाद को पीछे छोड़ देना चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
