चूरू में 7 साल की बच्ची के अपहरण, पीछा कर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

#SujangarhSadarPolice, #ChuruKidnapping, #KidnappingCase, #7YearOldGirl, #PoliceChase, #CaughtTheAccused, #ChuruCrime, #SafetyFirst, #JusticeForVictims, #CommunityAwareness,

Churu Kidnapping Case : राजस्थान के चुरू जिले से अगवा की गई सात साल की बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में आरोपी मलाराम नायक को नागौर जिले से गिरफ्तार किया गया है।चुरू के एसपी जय यादव के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची को गेडाप गांव से ये कहकर बहला-फुसलाकर अगवा किया कि वो उसे कुछ दिलाने ले जा रहा है.भागने के लिए आरोपी ने सुजानगढ़ से एक बाइक भी चुराई थी, जिस पर वह बच्ची को लेकर रात में फरार हो गया..Churu Kidnapping Case 

Read also- मुस्लिम धर्मगुरुओं और समुदाय के नेताओं को वक्फ मामले में सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई टीमें बनाई और करीब दो दर्जन जवानों को अलग-अलग इलाकों में तैनात कर तलाशी अभियान शुरू किया। तेज रफ्तार पीछा करने के बाद आरोपी को नागौर जिले में पकड़ा गया।जानकारी के अनुसार, आरोपी जोगलसर गांव का रहने वाला है और शराब पीने का आदी है। वह अपनी पत्नी से अलग रह रहा था।पुलिस ने उसके खिलाफ बच्ची के अपहरण और पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Read also- मुर्शिदाबाद पीड़ितों के परिवार ने मुआवजा ठुकराया, कहा- हमें 10 लाख रुपए नहीं, न्याय चाहिए

सपी जय यादव ने बताया कि इस ऑपरेशन में शामिल त्वरित कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपी ने बच्ची को चीज दिलाने के बहाने अगवा किया था. आरोपी आदतन शराबी है और अपनी पत्नी से अलग रह रहा था. घटना के बाद पूरे सर्किल का जाब्ता अलर्ट कर दिया गया था और करीब दो दर्जन पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी का पीछा किया गया. स्वयं एसपी जय यादव इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *