जंतर मंतर पर पहलवानों से मिली पीटी उषा, पहले बताया था अनुशासनहीनता

(अजय पाल) दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने  मुलाकात की । दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान बीते 11 दिनों से धरने पर बैठे हुए। आपको बता दे कि पीटी उषा ने बुधवार को पहलवानों से मुलाकात कर उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाने का विश्वास दिलाया।

दिल्ली में पहलवानों का धरना प्रदर्शन आज भी जारी है। बता दे कि बजरंग पूनिया ,साक्षी मलिक,विनेश फोगाट समेत तमाम पहलवान धरने पर बैठे हुए है। मिली जानकारी के अनुसार पहलवानों ने आरोप लगाया कि महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण होता है साथ ही कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया।
पहलवानो ने जताया था रोष  
हाल में  पहलवानों ने मामले में जांच में देरी को लेकर रोष जताया था।आपको बता दे कि इससे पहले धरने पर बैठे हुए पहलवानों ने इस बात पर नाराजगी  जाहिर की थी कि भारतीय ओलंपिक संघ की  महिला अध्यक्ष पीटी उषा और एम सी  मैरी कॉम ने इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ छोड़ दिया है।

बजरंग पूनिया ने बताया
पीटी उषा से मुलाकात के बाद बजरंग पूनिया ने बताया  पीटी उषा ने कहा वे पहलवानों के साथ खडी है। वे पहले एथलीट है , वे हमारी समस्या पर गौर करेगी , वे जल्द से जल्द इसका समाधान करेगी।वहीं बजरंग पूनिया ने साफ कह दिया , बृजभूषण शरण सिंह को जेल जाने तक हम यह पर धरने पर रहेगें।

Read also –स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, रामचरितमानस विवादित टिप्पणी में चार्जसीट दाखिल …

पीटी उषा ने पहले दिया था बयान 
पीटी उषा ने इससे पहले पहलवानों के बारे में कहा था कि  “पहलवानों को सड़कों पर जाने के बजाय  आईओए के पास आना चाहिए था। तथा भारतीय ओलंपिक संघ  में यौन उत्पीड़न के लिए एक समिति बनाई गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *