(देवेश कुमार): एनसीसी गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवाओं के दृष्टिकोण में बदलाव लाने की दिशा में एनसीसी के प्रयासों की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने कहा की एक राष्ट्र के रूप में सामाजिक और आर्थिक रूप से तभी आगे बढ़ेंगे, जब हम ‘राष्ट्र प्रथम’ की विचारधारा में विश्वास करेंगे।
दिल्ली छावनी में राष्ट्रीय कैडेट कोर की तरफ से गणतंत्र दिवस शिविर का आयोजन किया गया है इस शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए साथ में राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल को गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी गई मुख्यमंत्री ने डीजी एनसीसी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनसीसी को 75 वर्ष पूरे करने पर बधाई भी दी मुख्यमत्री ने कहा की एनसीसी की इस यात्रा का हर कदम समृद्ध विरासत और परंपरा से ओत-प्रोत रहा है। एनसीसी ने हमारे देश के साथ-साथ खुद को विकसित और रूपांतरित किया
वहीं एनसीसी कैडेटों को मुख्यमंत्री ने संबोधित करते कहा कि एनसीसी के आदर्शों को हमेशा याद रखें। चाहे आप कोई भी रास्ता अपनाएं या भाग्य आपके लिए कुछ भी चुने। एक नागरिक के रूप में हमें हमेशा ‘राष्ट्र प्रथम’ की विचारधारा में विश्वास करना चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार और प्रतिबद्ध होना चाहिए। तभी हम एक राष्ट्र के रूप में सामाजिक और आर्थिक रूप से प्रगति कर सकेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड के दौरान एनसीसी कैडेट द्वारा किए गए कार्यों की भी प्रशंसा की मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान आपके उत्कृष्ट योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आप सभी के द्वारा हाल ही में पुनीत सागर की पहल सराहनीय है। हमारे जल निकायों, नदियों और समुद्र तटों को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए आप सभी द्वारा उठाया गया यह सराहनीय कदम है। हमारे एनसीसी कैडेट देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के जश्न में हमारे शहीदों का सम्मान करने में सबसे रहे हैं।
Read also: दिल्ली नगर निगम ने 69 कॉलोनियों को घोषित किया जीरो वेस्ट कॉलोनी
गौरतलब है की एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर हर साल दिल्ली कैंट स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाता है। और इस बार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 2155 कैडेट शिविर में भाग ले रहे हैं। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनसीसी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि एनसीसी आरडीसी कैंप हमारी विविध संस्कृतियों और परंपराओं की विविधता लेकिन एकता का एक अच्छा उदाहरण पेश करता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

