सीएम अशोक गहलोत का आरोप, प्रधानमंत्री का बयान राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट है

(आकाश शर्मा)-  Ashok Gehlot Pc Update-जयपुर – सीएम अशोक गहलोत ने आज 12 बजे प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, साथ ही सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन परसादी लाल मीणा,टीकाराम जूली, वीरेंद्र सिंह राठौड़, मंत्री महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास मौजूद रहे है। सीएम ने प्रेस वार्ता में पीएम के बयान को दोहराते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि और छत्तीसगढ़  के सीएम को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का ध्यान रखना चाहिए, इससे राजस्थान की भावनाएं आहत हुई है।

पीएम मोदी ने क्या कहा था ? जिस पर सीएम को हुई आपत्ति
पीएम मोदी ने कहा था, मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करें। खासकर, हमारी माताओं और बहनों की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए घटना चाहें राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की हो इस देश में हिंदुस्तान के किसी भी कोने में किसी भी राज्य सरकार में राजनीति से ऊपर उठकर के कानून व्यवस्था महत्व और नारी सम्मान होना चाहिए।

मणिपुर हिंसा को पीएम मोदी पर जमकर हमला-
मुझे अफसोस है मणिपुर जल रहा है। 150- 200 लोग मारे गए, किसी को पता नहीं 500, 1000 भी मर गए होंगे। वहां का मुख्यमंत्री कह रहा है आप तो एक घटना की बात कह रहे हो, ऐसी 100 से अधिक घटना में राज्य के अंदर हो चुकी है और 1000 एफआईआर हो चुकी। अब तो 3000-4000 FIR हो चुकी है। जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने दुख प्रकट किया और कहा कि वे अपने राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करें। यह प्रधानमंत्री की राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट है। मैने कोई पहली बार पीएम देखा जो चुनाव प्रचार में जाते है, लेकिन मणिपुर में नही जातें है। मणिपुर में उनकी सरकार है, सोचिए अगर कांग्रेस वहां सत्ता में होती तो वह क्या-क्या कहते।

Read also-गाजियाबाद बाढ़: हिंड़न नदी का बढ़ा जलस्तर, कई गांव पानी से हुए जलमग्न

मंत्री बर्खास्तगी कुछ नहीं बोले सीएम अशोक गहलोत
हाल ही राजेंद्र सिंह गुड्ढा ने अपनी सरकार को घेरा कहा कि आप मणिपुर को छोडे़ हमें अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए। बस फिर इसके बाद अशोक गहलोत ने राजेंद्र सिंह गुड्ढा को मंत्री पद से हटा दिया। आज प्रेस वार्ता में मंत्री का सवाल आया तो सीएम ने पार्टी का अंदरूनी मामला बता दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *