पसीने की बदबू से है परेशान…तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय

(आकाश शर्मा)– पसीना आना एक सामान्य प्रक्रिया है, जिस से लोग परेशान हो जाता है। परेशानी की वजह है पसीने से बनी शरीर में बदबू। लेकिन इसकी वजह से दूसरों के पास खड़े होने में भी शर्मिंदगी महसूस होने लगती हैं। अपने बचाव के लिए लोग कई महंगे परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं ताकि पसीने की बदबू को दबाया जा सके। लेकिन परफ्यूम जल्द ही हवा के संपर्क में आने से अपनी महक को खो देते है। आज हम आपको कुछ तेलों के बारे में बतांएगे जो आपकी परेशानी को दूर करेगी। आइए जानते है-

नेरोली ऑयल
आपको मार्केट में नेरोली ऑयल के कई परफ्यूम मिल जाएंगे। जिनमें नेरोली फूलों की खुशबू मौजूद होती है। घर में ही परफ्यूम बना सकते है। नेरोली ऑयल को किसी स्प्रे की बोतल में डालकर आप इसे बॉडी पर स्प्रे कर सकते है। साथ ही यह आपको पूरे दिन तरोताजा रखेगा।

Neroli Oil Benefits: क्या होता है नैरोली एसेंशियल ऑयल, जानें इसके हेल्थ बेनिफिट्स - health and skin benefits of neroli essential oil in hindi – News18 हिंदी

लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर ऑयल में इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है परफ्यूम के तौर पर इसका इस्तेमाल करने के लिए आप नहाने के बाद अंडरआर्म्स और गर्दन के कुछ हिस्से में इसे लगाएं। इससे आपके शरीर में पसीने की दुर्गंध नहीं आएगी।

7 Benefits of Lavender Oil for Skin – LilyAna Naturals

नारियल का तेल
नारियल तेल शरीर से बदबू हटाने में असरदार होता है। इसमें लॉरिक एसिड पाया जाता है, जो पसीना पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देता है। रात को सोने से पहले शरीर के उन हिस्सों पर नारियल तेल लगा कर हल्की मसाज करें जहां से दुर्गंध आती है। इससे पसीने की बदबू कुछ कम हो जाएगी।

Organic Cold Pressed Coconut Oil* – GreenDNA® India

चंदन का तेल
आप चंदन का तेल परफ्यूम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एक तरह की खास अरोमा मौजूद होती है जिससे वह महकता है। यह साथ ही यह आपके मन को आराम देने में मदद करता है। इसका सीधे त्वचा पर ना करे। पहले इसे कपड़ों पर लगा लें।

Sandalwood Oil Benefits त्वचा के लिए चंदन के तेल के ये फायदे चौंका देंगे आपको! - Sandalwood Oil 6 Skin Benefits You May Not Know About

टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक है जो स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया को दूर करने के दुर्गंध पैदा होने से रोकता है। 2 चम्मच पानी में टी ट्री ऑयल की 2 बूंद मिला कर अपने अंडरआर्म्स में लगाएं। असरदार रिजल्ट पाने के लिए ऐसा रोज करें।

चेहरे पर टी ट्री ऑयल लगाने के फायदे | Benefits of Tea Tree Oil For Face In Hindi

Read also-बालों का ध्यान रखे जरूर, वरना हो सकते है गंजे, जाने बालो के लिए CARE TIPS

गुलाब का तेल
आप गुलाब का तेल भी नेचुरल परफ्यूम के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। त्वचा के लिए यह काफी फायदेमंद माना जाता है। यह पसीने की बदबू दूर करने में और मन को अच्छा महसूस करने में भी मदद करती है। गुलाब के तेल का इस्तेमाल करने के लिए आप इसे कॉटन पर लगाकर या फिर स्प्रे के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।

Top 50 Rose Essential Oil Benefits - Joybilee® Farm | DIY | Herbs | Gardening |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *