क्रिकेट प्रेमियों के 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद T20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर भारतीय टीम बारबाडोस से भारत वापस आ चुकी है। स्वदेश आगमन पर टीम का शानदार स्वागत किया गया। विश्व विजेता टीम का PM मोदी ने भी अभिनंदन किया और खिलाड़ियों से मुलाकात की। वहीं महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने भारतीय T20 टीम को 11 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Read Also: Haryana: कांग्रेस में शामिल हुए सर्वजातीय फोगाट खाप के प्रधान, पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने कही ये बात
आपको बता दें, महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने भारतीय टीम को T20 विश्व कप का खिताब जीतने पर पुन: बधाई और शुभकामनाएं देते हुए 11 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। इससे पहले PM मोदी ने टीम से मुलाकात कर जीत की शुभकामनाएं दीं और भविष्य के लिए ऑल-द-बेस्ट कहा है। इसके बाद टीम ने मुंबई में नरीमन प्वाइंट से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक हुई विजय परेड में हिस्सा भी लिया। इसके बाद BCCI के द्वारा की गई इनामी घोषणा का चेक खिलाड़ियों को सौंपा गया।
मुंबई में आयोजित खिलाड़ियों के अभिनंदन समारोह में CM शिंदे ने कहा कि “भारतीय टीम के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से 11 करोड़ रुपये के विशेष पुरस्कार की घोषणा की गई है और यह भी स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में मुंबई महानगर क्षेत्र में भव्य और आधुनिक स्टेडियमों के निर्माण में तेजी लाई जाएगी।
Read Also: Team India की विजय परेड के दौरान कई फैंस घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, मचा हड़कंप
गौरतलब है, BCCI सचिव जय शाह ने T20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने पर भारतीय टी20 क्रिकेट टीम को 125 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की हुई थी।
