PM Modi States Visit: छत्तीसगढ़, राजस्थान, यूपी और तेलंगाना का दौरा करेंगे पीएम मोदी, कई प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन

(प्रदीप कुमार )-PM Modi States Visit- चुनावी मिशन पर पीएम मोदी 7 और 8 जुलाई को चार राज्यों का करेंगे दौरा। मोदी तीन चुनावी राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे।साथ ही पीएम मोदी यूपी का दौरा भी करेगे। इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7-8 जुलाई को चार राज्यों के दौरे पर होंगे।ये चार राज्य छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान हैं।इस दौरान पीएम मोदी चार राज्यों के पांच शहरों में दर्जनभर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।पीएम मोदी इस दौरान वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से लेकर कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे…PM Modi States Visit
पीएम मोदी सबसे पहले सात जुलाई को दिल्ली से रायपुर का दौरा करेंगे,यहा पीएम कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के छह लेन परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी। इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी यूपी का दौरा करेंगे। पीएम मोदी गोरखपुर जाएंगे,यहा पीएम मोदी गीता प्रेस के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।इसके बाद पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।पीएम गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।

Read also –गोरखपुर और लखनऊ के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, इन स्टेशनों के यात्रियों को भी मिलेगी सुविधा

गोरखपुर के बाद पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। यहां शाम पांच बजे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद  शाम सवा सात बजे स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे।पीएम शनिवार को सुबह तेलंगाना जाएंगे। पीएम मोदी वारंगल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी वारंगल में जनसभा करेंगे।इसी दिन पीएम चुनावी राज्य राजस्थान भी जाएंगे। यहां शाम को पीएम मोदी बीकानेर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद बीकानेर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *