Jalgaon Train Accident: डब्ल्यूईएफ में हिस्सा लेने के लिए दावोस में मौजूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जलगांव जिले में ट्रेन हादसे में मारे गए 10 यात्रियों की मौत पर शोक जताया।उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे का भी ऐलान किया।
महाराष्ट्र के जलगांव जिले से रेल दुर्घटना की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। यह रेल हादसा जलगांव के हादसा पचोरा स्टेशन के पास हुआ,जहां ट्रेन से कूदने के प्रयास में कई यात्री दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए।दूसरे ट्रैक से आ रही ट्रेन ने कई लोगों को कुचल दिया।ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण रेल में भगदड़ सी मच गई।अपनी जान बचाने के लिए यात्री ट्रेन से कूदने की कोशिश करने लगे इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो और 40 घायल हो गए है।
Read also-Farooq Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला बोले- भारत को बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से खतरा है
सीएम फडणवीस ने कहा, “जलगांव की घटना दुखद है। धुएं के कारण लोगों को लगा कि आग लग गई है, इसलिए वो उतर गए और पास से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। मंत्री गिरीश महाजन घटनास्थल पर हैं। मैं लगातार जिला और पुलिस प्रशासन के संपर्क में हूं। राज्य सरकार जलगांव जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देगी। राज्य सरकार घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी उठाएगी।”
Read also-किसान आंदोलन के बीच खापों ने की एंट्री,14 फरवरी के बाद होगा बड़ा आंदोलन
देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र: जलगांव की घटना दुखद है। धुएं के कारण लोगों को लगा कि आग लग गई है, इसलिए वो उतर गए और पास से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। मंत्री गिरीश महाजन घटनास्थल पर हैं। मैं लगातार जिला और पुलिस प्रशासन के संपर्क में हूं। राज्य सरकार जलगांव जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देगी। राज्य सरकार घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी उठाएगी।”