(प्रदीप कुमार ) – हैदराबाद। मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने आज कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले के एकीकृत कलेक्टर कार्यालय में आदिवासियों को भूमि स्वामित्व वितरण कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। लाभार्थियों के परिवारों की आदिवासी महिलाओं के नाम पर मुख्यमंत्री केसीआर ने 12 लाभार्थियों को भू स्वामित्व के कागजात प्रदान किए। इन लाभर्थियों को मुख्यमंत्री ने जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया
Read also – झमाझम बारिश से दिल्ली एनसीआर में मौसम हुआ सुहावना ,तापमान में आई गिरावट
आसिफाबाद मंडल के चिर्राकुंटा ग्राम पंचायत से करपेटा विमलाबाई दंपत्ति, केरामेरी मंडल के जोड़ेघाट ग्राम पंचायत से काती अन्याबाई दंपत्ति, सिरपुर (शहरी) मंडल के पांगिडी ग्राम पंचायत से कुमरा मनकुबाई दंपत्ति, एडुलापाडु ग्राम पंचायत से एडुला एलकाला दंपत्ति, तिरयानी मंडल, पटागू वानकिडी के दा ग्राम पंचायत के मंडल कटले, भागीरथ युगल, पटनापुर ग्राम पंचायत से वनिता मगाडे युगल, जैनूर मंडल, अंकुशपुर ग्राम पंचायत से माधवीलक्ष्मी युगल, कागज नगर मंडल, माधविकल्लुबाई युगल, सुरप सुनीता युगल, मालिनी ग्राम पंचायत, कागज नगर मंडल से सुरपम अनसूया युगल, कागज नगर एनजीओ कॉलोनी ताकेम जानू बॉय दंपत्ति को मुख्यमंत्री केसीआर ने जमीन का मालिकाना हक सौंपा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

