(प्रदीप कुमार )-नागपुर। बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज नागपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि देश की जल नीति को रिव्यू करना चाहिए ताकि देश भर में लोगों को पर्याप्त जलापूर्त्ति की जा सके। देश की उर्जा नीति पर विचार होना चाहिए, देश में बिजली का निजीकरण नहीं होना चहिए। हमने निर्णय लिया है कि तेलंगाना में बिजली क्षेत्र का निजीकरण नहीं होगा।
सीएम केसीआर ने कहा कि आधा बिहार बाढ से डूबा रहता है, आधा बिहार सूखा रहता है। देश प्यासा है लेकिन इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। देश के प्रत्येक एकड खेत को पानी दिया जा सकता है, प्रत्येक घर को पानी दिया जा सकता है। देश की राजधानी दिल्ली में पर्याप्त पानी नहीं है। देश में रचनात्मक परिवर्तन की जरूरत है, देश में परिवर्तन हमारा लक्ष्य है।
Read also –तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने आज नागपुर में बीआरएस पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया।
केसीआर ने कहा कि अमेरिका में किसान को सबसे ज्यादा सब्सिडी मिलती है, लेकिन भारत में किसानों को पर्याप्त सब्सिडी नहीं है, इसी कारण भारत में किसान सबसे ज्यादा आत्महत्या करते हैं।
केसीआर ने कहा कि सिंगापुर में कुछ भी नहीं है, सिर्फ माइंड पावर है। फिर सिंगापुर की अर्थव्यवस्था हमसे काफी आगे है। हम कब आगे बढेंगे और अन्य देशों से मुकाबला करेंगे? भारत में इतनी गिरावट पहले कभी नहीं थी।मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि बीआरएस पार्टी का मिशन भारत में परिवर्तन लाना है। परिवर्तित भारत ही आज के भारत की सभी समस्याओं का समाधान है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
