तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने आज नागपुर में बीआरएस पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया।

(प्रदीप कुमार )- CM केसीआर का एलान,महाराष्ट्र में हर स्तर पर चुनाव लड़ेंगे,प्रत्येक विधान सभा में चुनाव लड़ेंगे,हमारा कारवां महाराष्ट्र से निकल रहा है,अब मध्य प्रदेश, हरियाणा जाएंगे कार्यालय उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि देश में तीन लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं लेकिन नेता इसपर चर्चा नहीं कर रहे हैं। अब महाराष्ट्र में बीआरएस पार्टी तेजी से उभर रही है, बीआरएस पार्टी के चार लाख सदस्य बनकर तैयार हैं और कमेटियों में शामिल हो चुके हैं। महाराष्ट्र ही देश में परिवर्तन लाएगा। अब किसानों की सरकार बनाएंगे। हमारा कारवां महाराष्ट्र से निकल रहा है। भारत बदलने के लिए महाराष्ट्र से जो काम शुरू हो रहा है, इससे पूरे भारत में परिवर्तन होकर रहेगा। भारत बुद्धिजीवियों का देश है, भारत परिवर्तन चाहता है। महाराष्ट्र के बाद हम मध्य प्रदेश और हरियाणा में पार्टी का विस्तार करेंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि देशभर में तीन लाख से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन नेता इसपर चर्चा नहीं कर रहे हैं। लोगों को अपने गांव में इसपर चर्चा करनी चाहिए। महाराष्ट्र में हर पार्टी को सत्ता मिली लेकिन किसी ने परिवर्तन नहीं लाया। बीआरएस पार्टी का मिशन भारत में परिवर्तन लाना है। परिवर्तित भारत ही आज के भारत के सभी समस्याओं का समाधान है। महाराष्ट्र सरकार का बजट छह लाख करोड़ रूपए का है, महाराष्ट्र जैसे राज्य का बजट दस लाख करोड रूपए होना चाहिए। इसपर चर्चा होनी चाहिए। इस तरह के विषयों पर पूरे भारत में चर्चा होनी चाहिए।

Read also –कांग्रेस का आरोप- बीजेपी की शह पर यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण को बचाने में लगी दिल्ली पुलिस 

सीएम केसीआर ने कहा कि देश के किसान सोने की ईंट नहीं मांग रहे हैं, वे पर्याप्त पानी और पर्याप्त बिजली मांग रहे हैं, अपने अन्न का दाम मांग रहे हैं। महाराष्ट्र में पर्याप्त पेयजल नहीं है। देश की राजधानी दिल्ली में पीने के पानी का संकट है, दिल्ली में बिजली की भारी कटौती होती है। देश में 361 बिलियन टन कोयला उपलब्ध है, यह पूरे देश में डेढ सौ वर्ष तक बिजली आपूर्त्ति के लिए पर्याप्त कोयला है लेकिन फिर भी बिजली की कमी बनी हुई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इसमें बदलाव आना चाहिए। बीआरएस पार्टी अगर सरकार में आती है तो संसद में तैंतीस प्रतिशत सीटें बढाकर महिलाओं को दी जाएगी।
मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि देश में 83 करोड एकड भूमि है, इसमें 41 करोड एकड कृषि योग्य भूमि है। भारत में प्रत्येक एकड को पानी दिया जा सकता है, प्रत्येक घर को पेयजल सुविधा दी जा सकती है। देश के हर तहसील में खाद्य प्रशंस्करण उद्योग लगाना चाहिए, इससे युवा को रोजगार मिलेगा, विश्वभर में भारत से खाद्य सामग्री भेजी जा सकेगी।
तेलंगाना सरकार अबतक पचास हजार दलित परिवार को दस लाख रूपए रोजगार के लिए दे चुकी है, अब सत्रह हजार करोड की राशि दलितबंधु योजना के तहत वितरित की जाएगी। नागपुर कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर बीआरएस महासचिव के केशव राव, सांसद संतोष कुमार, विधायक बलका सुमन, माणिक कदम और अन्य नेता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *