(देवेश कुमार): राजधानी दिल्ली में छात्रा पर हुए एसिड अटैक की घटना की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी निंदा कर कहा की ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। तो वही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के गृह विभाग को नोटिस जारी किया है कहा की राजधानी में सब्जी की तरह एसिड बिक रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में दर्दनाक और शर्मसार करने वाली घटना आज सुबह घटी स्कूल जा रही छात्रा के ऊपर बाइक सवार दो लोगों ने एसिड डाल दिया जिससे छात्रा झुलस गई और दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में छात्रा को भर्ती कराया गया। छात्रा का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और ट्वीट कर लिखा कि ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई। अपराधियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए. दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए अहम है.तो वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी एसिड हमले की कड़े शब्दों में निंदा की साथ ही कई सवाल भी दिल्ली की कानून व्यवस्था और देश में बनाए गए एसिड अटैक कानून पर सवाल उठाए।
राजधानी दिल्ली में इस तरह की घटना बेहद ही शर्मसार करने वाली घटना है दिल्ली के द्वारका में घर से मात्र कुछ ही दूरी पर पहुंची छात्रा के ऊपर दो बाइक सवार बदमाशों ने एसिड डाल दिया अब ऐसे में सवाल उठता है कि जब एसिड बैन किया हुआ है तो ऐसे में आसानी से लोगों को एसिड कैसे मिल जाता है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के गृह विभाग को इस पूरे मामले को लेकर नोटिस जारी किया है साथ ही कहा की एसिड देश में उतनी आसानी से बिक रहा है जितने आसानी से सब्ज़ी बिकती हैं।
Read also: बिहार में फिर जहरीली शराब से 19 लोगों की हुई मौत, शीतकालीन सत्र में जमकर हुआ हंगामा
एसिड अटैक मामले के लिए बड़ा सवाल एक यहां भी उठता है कि देश की राजधानी में दिन दहाड़े एक स्कूली बच्ची पर 2 बदमाश दबंगई से एसिड फेंककर निकल जाते हैं। तो ऐसे में कहीं ना कहीं दिल्ली की कानून व्यवस्था और एसिड अटैक के लिए बनाए गए कानून पर सवालिया निशान उठ खड़े होते हैं छात्रा पर हुए एसिड हमले के बाद महिला आयोग की टीम मामले की जांच करने और पीड़िता को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए अस्पताल भी मौजूद है।
राजधानी में एसिड अटैक मामले के बाद जहां पूरे देश को शर्मसार होना पड़ता है तो कई सवाल भी राजधानी में कानून व्यवस्था पर खड़े होते हैं। साथ ही देश में इस तरह के मामलों के लिए बनाए गए कानून पर भी सवाल उठते हैं। कहीं ना कहीं इन आरोपियों को बनाए गए कानून का डर बिल्कुल नहीं है ऐसे में जरूरत है कि सख्त से सख्त कानून बने जिससे कि लोगों में इस तरह की घटना से पहले खौफ बना रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

