(कुनाल शर्मा): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुबह दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष भी साथ में मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष को हरियाणा से जुड़े कई मसलों पर जानकारी दी गई है। इससे पहले 24 जुलाई को भी सीएम मनोहर लाल और जेपी नड्डा के बीच मुलाकात हुई थी। तब कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर चर्चा हुई थी। बता दें कि आदमपुर में अभी उपचुनाव भी होने हैं। और आगामी पंचायत चुनाव भी होने हैं और विधानसभा चुनाव में होने हैं जिसको देखते हुए पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए इसको लेकर बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 से 3 सितंबर को हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वही जेपी नड्डा ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चर्चाएं करेंगे।
वही दूसरी और हरियाणा दौरे के दौरान जेपी नड्डा 2 सितंबर को सुबह 10 बजे स्वागत अंबाला एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद 10 बजकर 40 मिनट पर मंडल बैठक गांव बलाना संगीत पैलेस जाएंगे और दोपहर 12.30 बजे जनसभा नई अनाज मंडी कैथल आयोजित की जाएगी। साथ ही दोपहर बाद लगभग 4 बजे बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला की की जाएगी और शाम 06.45 बजे कोर ग्रुप की बैठक पंचकमल पंचकूला और रात 8 बजे के करीब बजे बूथ कमेटी की बैठक मनसा देवी/सकेतडी पंचकूला होंगी। साथ ही हरियाणा दौरे के दौरान 3 सितंबर सुबह 9 बजे के करीब माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में दर्शन करेंगे और 09.40 बजे स्पोर्ट्समैन के साथ मीटिंग हरियाणा निवास चंडीगढ़ मे होंगी 09.50 बजे बैठक हरियाणा निवास साथ ही 10.50 बजे बीजेपी एवं जेजेपी दोपहर 12.00 बजे मंत्रिमंडल बैठक एमएलए फ्लैट-51चंडीगढ़ 01.15 बजे प्रेस कांफ्रेंस, एमएलए फ्लैट -51 पर आयोजित की जाएगी।
Read also:दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की कोशिश, यमुनानगर बना क्राइम सिटी
बहराल आज सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर आने वाली हरियाणा चुनाव को देखते हुए पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए उसको लेकर कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
