(साहिल भांबरी): दिल्ली के संगम विहार इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर बाइक सवार तीन लड़कों ने एक 16 साल की लड़की पर पीछे से फायरिंग कर दी। मामला 25 अगस्त दोपहर 3:00 बजे के आसपास तिगड़ी थाना इलाके का है। दरअसल लड़की स्कूल से अपने घर की तरफ लौट रही थी उसी बीच तीन लड़के बाइक पर सवार होकर आए। तीनों में से एक शख्स पिस्टल निकाल पीछे से लड़की पर फायर कर देता है। मौके पर लड़की गंभीर रूप से घायल हो जाती है और तीनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं।
पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज किया और घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर लड़की का इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ पुलिस ने इस पूरे मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था और जो मुख्य आरोपी था अमानत अली उसको पुलिस ने आज दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी अमानत अली ने खुलासा किया की तकरीबन 2 सालों से सोशल मीडिया के जरिए लड़की से बात कर रहा था। लेकिन बीते कुछ महीनों से घायल लड़की आरोपी से बात नहीं कर रही थी। यह बात आरोपी को ना गुजारा साबित हुई। जिसके बाद आरोपी अमानत अली ने अपने दो साथी बॉबी और पवन के साथ मिलकर लड़की की हत्या करने की साजिश रची और 25 अगस्त के दिन वारदात को अंजाम देने के लिए संगम विहार इलाके में जा पहुंचे। फिलहाल पुलिस तमाम एंग्लो से मामले की जांच कर रही है।
Read also:CM मनोहर लाल खट्टर ने जेपी नड्डा से की मुलाकात
घटना पर किशोरी के पिता ने बताया है कि युवक ने उनकी बेटी से तीन चार महीनें पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी। वह इतनी डरी हुई है कि आधी रात को उठती है,घबरा जाती है। मुझे पता चला कि मास्टरमाइंड अली,कोई उसे अमानत अली कहता है,कोई अरमान अली, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, मैं पुष्टि करने के लिए पुलिस स्टेशन जाऊंगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
