Haryana Budget Session 2024: आज हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है। हरियाणा विधानसभा में आज प्रदेश के बतौर वित्त मंत्री सीएम बजट पेश करेंगे।आज सीएम की तरफ से इस कार्यकाल का पांचवां और आखिरी बजट पेश किया जाएगा । इससे पहले के चार बजट भी सीएम ने पेश किए थे।सुबह 11 बजे के करीब सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
Read also-दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की
लाभकारी होगा बजट- बजट में कई नई योजनाओं का ऐलान संभव है।किसान, गरीब , मध्यम वर्ग, महिलाओं ,युवाओं पर बजट में विशेष ध्यान दिया जाएगा। हरियाणा सरकार अब तक अनेक युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है। हरियाणा सरकार सरकारी नौकरी के अलावा युवाओं को प्राइवेट ,सेक्टर में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध करा रही है।आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही समय बचा हुआ है। और हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं,ऐसे में मनोहर सरकार बजट सत्र में प्रदेश को लोगों को कई बड़ी सौगात दे सकती हैं।
मुख्यमंत्री बोले-सभी वर्गों का रखा जाएगा ध्यान’ – बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि सरकार का ध्यान समाज के सभी वर्गों के कल्याण पर केंद्रित रहेगा .बजट में स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा,ग्रामीण विकास और पर्यावरण जैसे क्षेत्र का अधिक ख्याल रखा जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

