तेलंगाना: बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत

BRS MLA Lasya Nandita: तेलंगाना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। बता दें कि तेलंगाना के सिकंदराबाद छावनी में बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की शुक्रवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ।पुलिस के मुताबिक हादसा  शुक्रवार सुुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ।पुलिस ने बताया  लस्या नंदिता जिस कार में सफर कर रही थी वो आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर एक मेटल क्रैश बैरियर से टकरा गई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि हादसे में बीआरएस विधायक की गाड़ी चला रहे ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद सिकंदराबाद कैंटोंमेंट से विधायक लस्या नंदिता को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read also-आज हरियाणा का बजट पेश करेंगे CM मनोहर लाल

सिकंदराबाद छावनी से जीती थीं चुनाव – बता दें कि लस्या नंदिता  तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में सिकंदराबाद छावनी सीट से जीतकर विधानसभा पहुंची थी।जैसे ही उनकी मौत की खबर लोगों को पता लगी।इलाके में सनसनी फैल गई।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।लस्या नंदिनी के पिता सयन्ना सिकंदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके है। 30 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में लस्या नंदिता मैदान में उतरी थी।
तेलंगाना सीएम ने जताया शोक – बीआरएस विधायक लास्या नंदिता के निधन पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने शोक प्रकट किया । उन्होंने ट्वीट कर लिखा छावनी विधायक लस्य नंदिता की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा सदमा लगा है।उन्होंने कहा कि नंदिता के पिता स्वर्गीय सयन्ना के साथ मेरे करीबी रिश्ते थे। पिछले साल इसी महीने में उनका निधन हो गया।यह बेहद दुखद है कि उसी महीने मे नंदिता की भी अचानक मौत हो गई.उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं भगवान से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूं.”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *