CM Mohan Yadav took a ride in Bhopal Metro: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को भोपाल मेट्रो की सवारी की और निर्माण कार्यों का मुआयना करने के बाद उम्मीद जताई कि इस साल अक्टूबर तक शहर के लोगों को यह परिवहन सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी सरकार भोपालवासियों को बहुत जल्द (अक्टूबर 2025 तक) मेट्रो ट्रेन की अनुपम सौगात देने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है।CM Mohan Yadav took a ride in Bhopal Metro
Read also- आगरा में अवैध धर्मांतरण के मामले में पाकिस्तान के 2 नागरिकों की भूमिका आई सामने
उन्होंने कहा कि इंदौर में यात्री मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है और जनता से इसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने कहा कि भोपाल मेट्रो ट्रेन का काम भी तेजी से जारी है और कुछ काम शेष रह गया है, जो डेढ़ से दो महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल मेट्रो का ‘टेस्ट रन’ चल रहा है और रिसर्च डिजाइन स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) द्वारा इसका निरीक्षण भी पूरा कर लिया गया है।उन्होंने कहा, “शीघ्र ही कमिश्नर, मेट्रो रेल सुरक्षा (सीएमआरएस) निरीक्षण के लिए आएंगे। उनकी अनुमति मिलते ही भोपाल मेट्रो ट्रेन का प्राथमिकता वाला गलियारा आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।CM Mohan Yadav took a ride in Bhopal Metro
Read also- IMD ने दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई
यादव ने इससे पहले, तीन डिब्बों वाली मेट्रो ट्रेन में सुभाष नगर स्टेशन से एम्स तक और वापसी में एम्स से रानी कमलापति स्टेशन तक ‘टेस्ट रन’ में मौजूद सुविधाओं और खूबियों को जाना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार नागरिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए तेजी से अग्रसर है।उन्होंने कहा कि सरकार भोपाल मेट्रो ट्रेन का शीघ्र लोकार्पण करने की तैयारी कर रही है और इस परियोजना को कुल 6941.40 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुभाष नगर स्टेशन से एम्स स्टेशन तक अनुमानित 2225 करोड़ रुपये की लागत से ‘प्रायॉरिटी कॉरिडोर’ बनाया जा रहा है। इसका कार्य अंतिम चरण में है।CM Mohan Yadav took a ride in Bhopal Metro
उन्होंने कहा, “अक्टूबर 2025 तक इस ‘प्रायॉरिटी कॉरीडोर’ में मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू कर देना हमारा लक्ष्य है। भोपाल मेट्रो के दोनों गलियारों (ऑरेंज और ब्लू लाइन) को वर्ष 2030 से पहले पूर्ण रूप से चालू कर देने का हमारा खाका तैयार है।”उन्होंने कहा कि मेट्रो से न केवल सुविधाजनक यात्रा ही संभव होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में भी इसकी प्रभावी भूमिका होगी। मुख्यमंत्री यादव ने इंदौर मेट्रो ट्रेन के शेष कार्यों की प्रगति की जानकारी साझा करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि इंदौर मेट्रो का पूरा सेक्शन (सुपर कॉरीडोर से मालवीय नगर चौराहा (रेडिसन चौराहा) तक इसी साल के अंत तक प्रारंभ हो जाए। CM Mohan Yadav took a ride in Bhopal Metro