Interest Rates: सरकार ने सोमवार को पीपीएफ और एनएससी सहित अलग-अलग छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को एक अक्टूबर, 2024 से शुरू होने वाली लगातार तीसरी तिमाही के लिए बिना किसी बदलाव के छोड़ दिया।
Read Also: दिल्ली पुलिस की हिरासत में जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक समेत 120 समर्थक, लद्दाक से आ रहे थे दिल्ली
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 के तीसरे तीमाही के लिए कई अलग-अलग छोटी बचत योजनाएं, जो एक अक्तूबर 2024 से शुरू होंगी और 31 दिसंबर 2024 को खत्म होगी वो दूसरी तिमाही के जैसे ही बिना किसी बदलाव के होंगी। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तीमाही एक जुलाई 2024 को शुरू होकर 30 सितंबर 2024 को खत्म हुई है।
अधिसूचना के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 फीसदी की ब्याज दर लगेगी, जबकि तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत रहेगी। वहीं भविष्य निधि (पीपीएफ) और डाकघर बचत जमा योजनाओं के लिए ब्याज दरें भी क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत पर बरकरार रखी गई हैं। किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी और निवेश 115 महीनों में मैच्योर्ड होगा। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर जुलाई-सितंबर 2024 अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत रहेगी।
Read Also: Govinda Shot By Gun: सुपरस्टार गोविंदा को पैर में लगी गोली, ICU में भर्ती
चालू तिमाही की तरह मासिक आय योजना से निवेशकों को 7.4 प्रतिशत की आय होगी। पिछली तीन तिमाहियों से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने आखिरी बार पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं में बदलाव किया था। सरकार हर तिमाही में मुख्य रूप से डाकघरों और बैंकों की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को नोटिफाई करती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter