मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा के आगामी बजट को खास बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी के चलते वह लगातार प्री-बजट मीटिंग कर रहे हैं और लोगों के सुझाव ले रहे हैं। इसी क्रम में CM सैनी ने आज चंडीगढ़ में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग परामर्श बैठक कर उनके सुझाव लिए हैं।
Read Also: एक्शन में यूपी पुलिस, CM को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी पर केस दर्ज
आपको बता दें, हरियाणा के आगामी बजट से पहले शिक्षा विभाग के साथ प्री-बजट मीटिंग कर CM सैनी ने शिक्षा मंत्री और शिक्षा अधिकारियों के सुझाव लिए हैं। बैठक में सभी यूनिवर्सिटियों के वाइस चांसलर और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए अपने बहुमूल्य और सार्थक सुझाव दिए हैं। प्रदेश के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों और कॉलेजों में ई-लाइब्रेरी खोलने एवं नई शिक्षा नीति (NEP) लागू करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई है।
इस बैठक की जानकारी शेयर कर CM नायब सैनी ने कहा कि,”आज प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटियों के वाइस चांसलर और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बजट पूर्व परामर्श बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए अपने बहुमूल्य और सार्थक सुझाव साझा किए। प्रदेश के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों और कॉलेजों में ई-लाइब्रेरी खोलने, नई शिक्षा नीति (NEP) लागू करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में टीम हरियाणा के हमारे शिक्षा मंत्री @MAHIPALDHANDA1 जी और हमारे साथी मंत्री @GauravgGautam जी भी उपस्थित रहे।”
Read Also: MP Politics: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने खोला BJP के खिलाफ सियासी मोर्चा, प्रह्लाद पटेल से की इस्तीफे की मांग
गौरतलब है, 7 मार्च से शुरू होने वाला हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा जो 25 मार्च तक चलेगा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जोकि वित्तमंत्री भी है वो 13 मार्च को सदन में हरियाणा का बजट पेश करेंगे। मगर अभी बजट सत्र की अवधि का अंतिम फैसला 6 मार्च को होने वाली बिज़नेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा।