कांग्रेस के ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान को लेकर CM सैनी ने दीपेंद्र हुड्डा पर किया पलटवार

CM Naib Singh Saini:

हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है। सियासी दल अपनी-अपनी चाल चलने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में प्रदेश में BJP सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने “हरियाणा मांगे हिसाब” अभियान छेड़ा हुआ है और वहीं उनके इस अभियान पर CM सैनी ने पलटवार करते हुए दीपेंद्र हुड्डा पर करारा तंज कसा है। इसके साथ ही BJP भी कांग्रेस को लपेटे में लेने के लिए ‘हुड्डा दें जवाब’ अभियान चला रही है।

Read Also: संसद में PM मोदी ने की अपील, बोले- ‘सभी सांसदों को दलीय हितों से ऊपर उठकर देश के लिए काम करना चाहिए’

आपको बता दें, कांग्रेस का प्रदेशव्यापी “हरियाणा मांगे हिसाब” अभियान दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में जारी है। इस अभियान के तहत दीपेंद्र हुड्डा हाथ में संविधान की प्रति लेकर BJP सरकार पर हमलावर हैं। सियासी गलियारे में ये भी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा अब अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को इस अभियान के जरिए CM पद के लिए प्रोजेक्ट करने में लगे हुए हैं। वहीं कांग्रेस के इस अभियान पर तंज कसते हुए CM सैनी ने कहा है कि “बापू-बेटा लगे हुए हैं। दीपेंद्र हुड्डा पहले अपने बापू का हिसाब दें, वो अपने बापू के कार्यकाल के बारे में भी बताएं कि उस समय क्या हालात होते थे। कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने का काम करते हैं। किस प्रकार से पिछली कांग्रेस सरकार में विकास अवरुद्ध था, वो इस पर भी प्रकाश डालें।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि “भर्ती रोको गैंग कांग्रेस द्वारा खड़ा किया गया षडयंत्र है। परंतु हम कोर्ट के अंदर युवाओं के हक की लड़ाई लड़कर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे।”

Read Also: Economic Survey: क्यों और कब हुई आर्थिक सर्वे की शुरुआत ?-जानिए

इससे इतर करनाल में सोमवार को सैनी समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में पहुंचकर CM नायब सैनी ने वहां उपस्थित परिवारजनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा “10 सालों में हरियाणा प्रदेश में OBC समाज के हर स्तर पर लाभ पहुंचाने में सरकार ने अपना दायित्व निभाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास व सबका प्रयास’ के साथ योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जोड़ने का काम करते हुए लोगों को सशक्त बनाने की है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *