हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज असम में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के जवान हिसार निवासी सचिन रोहिल की शहादत को नमन कर इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
Read Also: मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने के मिशन की रीढ़ CRPF है- अमित शाह
CM सैनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर कहा कि, “असम में भराली नदी में डूबते हुए एक नागरिक को बचाने के प्रयास में वीरगति को प्राप्त हुए गांव भिवानी रोहिल्ला (हिसार) के लाल सचिन रोहिल की वीरता पर हमें गर्व है। दुःख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदना एवं सहानुभूति है। भारतीय वायुसेना में कार्यरत शहीद जवान की शहादत को मैं नमन करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति ”
Read Also: रील के चक्कर में खोई रियल लाइफ…..पीछे खड़ी मम्मी – मम्मी चीखती रही मासूम
आपको बता दें, भारतीय वायुसेना का जवान सचिन रोहिल असम प्रांत के तेजपुर जिले में एयर विंग में तैनात था। असम के सोनितपुर जिले में एक सिविलियन को बचाने के लिए सचिन भराली नदी में कूदे थे, मगर इस बचाव अभियान में वो खुद ही काल के गाल में समा गए। इसके बाद ITBP के जवानों ने शहीद जवान के शव को तलाश कर उसके अधिकारियों को सौंप दिया था। उसके बाद में शहीद जवान सचिन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भिवानी रोहिल्ला (हिसार) लाया गया। इसके बाद गुरुवार दोपहर को उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके छोटे भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी है। वहीं जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकजुट हुई। 25 वर्षीय जवान की शहादत से परिवार और गांव में मातम का माहौल है।