Mission 2024: बेंगलुरु विपक्षी एकता की बैठक, 26 दलों के जुटने की उम्मीद

(प्रदीप कुमार) – बेंगलुरु में हो रही विपक्षी एकता की बैठक के लिए दिग्गज़ विपक्षी नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है।मिशन 2024 पर रणनीति को लेकर हो रही विपक्षी नेताओं की इस बैठक में 26 दलों के जुटने की उम्मीद है।
देश की विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेताओ का आज से बेंगलुरु में जमा होने का सिलसिला शुरू हो गया है।विपक्षी एकता की बैठक में शामिल हो रहे विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले की रणनीति पर मंथन करेंगे। दिल्ली पर अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी की मांग पर कांग्रेस की सहमति के बाद इस बैठक में 26 पार्टियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले महीने 23 जून को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर 17 पार्टियां ही विपक्षी बैठक में शामिल हुईं थीं। इस बीच महाराष्ट्र में टूट के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार विपक्ष की इस बैठक में आज शामिल नहीं होंगे। पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक, पवार और सुप्रिया सुले 18 जुलाई को बेंगलुरु जाएंगे। वही कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने साफ किया कि कल मंगलवार को 11 बजे बैठक की औपचारिक तौर पर शुरूआत होगी। उससे पहले आज रात में विपक्षी पार्टियों के लिए एक साथ डिनर का आयोजन किया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज संयुक्त विपक्ष की बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंच गए है। विपक्ष की बैठक में कुल 26 समान विचारधारा वाले राजनीतिक दल भी शामिल होंगे।इस बीच विपक्षी बैठक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान दिया है।खड़गे ने कहा कि देश के लोकतंत्र और संविधान को अगर ठेस पहुंचती है तो हमारा कर्त्तव्य है कि एकजुट होकर इसे बचाने का काम करें।
विपक्षी पार्टियों की बैठक पर कांग्रेस सांसद और कांग्रेस महासचिव-संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक है। 23 जून को हमने पहली बैठक पटना में की थी यह दूसरी बैठक उसी की आगे कड़ी है। बेंगलुरु में हो रही विपक्षी एकता की बैठक को लेकर अन्य विपक्षी नेताओं ने भी बयान दिए हैं और इस बैठक को लेकर बड़ी उम्मीद जताई है। सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष की मीटिंग के एजेंडे में तीन मुख्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।इसमे लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकजुटता, सीट शेयरिंग का फार्मूला और UPA के नए नाम पर मंथन होगा।
इसके अलावा, यूनिफॉर्म सिविल कोड, मणिपुर हिंसा, 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ ही बीजेपी की पार्टियों को तोड़ने की रणनीति और उसके काउंटर प्लान पर भी चर्चा होगी। 18 तारीख को बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक होगी तो इधर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने 18 जुलाई को दिल्ली के अशोका होटल में NDA की मीटिंग बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *