CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के गुरुद्वारे में आयोजित ‘वीर बाल दिवस’ समारोह में शामिल हुए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मेरी सभी से अपील है कि गुरु परंपरा की रक्षा करें। जैसा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि हर भारतीय के लिए एकमात्र धर्म ‘राष्ट्र धर्म’ है, जहां देश सर्वोच्च है। चाहे हिंदू हो या सिख, हमारे गुरुओं द्वारा दिखाए गए मार्ग से हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा मिलनी चाहिए।”
Read also-बॉक्सिंग डे टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म, आस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर बनाए 311 रन
वीर बाल दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को याद करने के लिए मनाया जाता है।
Read also-वीर बाल दिवस पर PM मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित बच्चों से किया संवाद
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश: आप सबसे अपील करूंगा कि हम लोग कोई भी ऐसा कार्य न होने दें जो हमारी गुरु परंपरा की भावनाओं के विपरीत हो। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हर भारतवासी को चाहिए जिसका एक धर्म है वो राष्ट्र धर्म, देश सर्वोपरि है, राष्ट्र सर्वोपरि है। मैं सबसे ये अपील करूंगा चाहे हिंदू हो या सिख, हमारे गुरुओं द्वारा दिखाए गए मार्ग से हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा मिलनी चाहिए।”