CM Yogi: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) मंगलवार 6 को अगस्त अयोध्या के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे। सीएम योगी मंगलवार सुबह सबसे पहले हनुमानगढ़ी और फिर राम लला के दर्शन करेंगे। इसके बाद सीएम योगी (CM Yogi) अयोध्या में विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
Read also –बांग्लादेश में सरकार के तख्तापलट के बाद शेख हसीना के बेटे साजिद वाजेद जॉय ने किया ये बड़ा दावा !
सीएम योगी सर्किट हाउस में बीजेपी पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।बुधवार को सीएम योगी ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास महाराज के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे दिगंबर अखाड़े में संत की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और भंडारा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।इन कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या से अंबेडकर नगर के लिए रवाना होंगे।
Read also- Delhi Weather: दिल्ली-NCR में आज फिर बरसेगा बदरा, IMD ने दी चेतावनी
हालांकि, अयोध्या में इन दिनों भदरसा में पिछड़ी जाति की 12 साल की किशोरी से गैंगरेप के मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. मुख्य आरोपी के तौर पर भदरसा से सपा के नगर अध्यक्ष मोईद खान के जेल जाने के बाद से विपक्ष खामोश है, तो वहीं सत्ता पक्ष हमलावर हो गया है. इसलिए सियासत पर असर पड़ना भी लाजमी है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter