CM योगी आदित्यनाथ ने आज प्रभु राम की नगरी अयोध्या में ’43वें रामायण मेले’ का शुभारंभ किया है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि, “जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं।”
Read Also: तेलंगाना: BRS विधायक पर गिरी गाज, पुलिस अधिकारी को धमकाने का लगा आरोप
आपको बता दें, CM योगी ने ’43वें रामायण मेले’ का शुभारंभ कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्री अयोध्या धाम में आयोजित इस 43वें रामायण मेले के उद्घाटन सत्र में सम्मिलित होना आज मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
सनातन धर्म की प्रथम पावन पुरी श्री अयोध्या धाम हजारों वर्षों से विश्व मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रही है। वर्तमान में विश्व के अंदर जो द्वंद है, उस समस्या की समाधान यह पुण्य धरा है। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी पूज्य संतों, धर्माचार्यों एवं राम अनुरागियों का हार्दिक अभिनंदन व इस दिव्य आयोजन हेतु रामायण मेला समिति को साधुवाद!
डॉ. राम मनोहर लोहिया जी ने कहा था- जब तक भारत की आस्था तीन आराध्य देवों प्रभु श्री राम, श्रीकृष्ण और भगवान शिव के प्रति बनी रहेगी, तब तक भारत का कोई बाल भी बांका नहीं कर पाएगा। ये समाजवादी, हिया जी के नाम पर तो राजनीति तो करेंगे, लेकिन लोहिया जी के एक भी आदर्श को अपने जीवन में अंगीकार नहीं करेंगे।
Read Also: विधानसभा चुनाव से पहले BJP नेता जितेंद्र सिंह शंटी AAP में हुए शामिल, केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
हमने प्रभु श्री राम को अपना आदर्श माना है, अगर कुछ भी प्रेरणा हम प्रभु के उच्च आदर्शों से ले सकें तो हमारा जन्म और जीवन दोनों धन्य हो जाएगा। मेरा मानना है जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं। वहीं उन्होंने कहा बाबर के एक सिपहसालार ने 500 वर्ष पहले जो काम श्री अयोध्या धाम में किया था, संभल में किया था और जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है, तीनों का DNA एक ही है।