लोकभवन में सीएम योगी मंत्रियों संग देख रहें हैं ‘द केरल स्टोरी’

CM Yogi watching 'The Kerala Story',लोकभवन में सीएम योगी मंत्रियों संग देख..

 CM Yogi watching ‘The Kerala Story’:यूपी सीएम योगी अदित्यनाथ आज अपने मंत्रियों के साथ लखनऊ के लोकभवन में द केरल स्टोरी फिल्म देख रहे हैं। आपको बता दें कि देश भर में इस फिल्म को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। फिल्म को लेकर कहीं विरोध तो कही पर फिल्म का समर्थन हो रहा है। फिल्म को लेकर पिछले दिन काफी विवाद भी हुए था। पच्श्रिम बंगाल सरकार ने इस फिल्म को बैन कर दिया था। इसके पहले सीएम योगी ने फिल्म के स्टार कास्ट और फिल्म मेकर से भी मुलाकात किया था।

फिल्म देखने से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की मै बहुत खुश हूं कि द केरल स्टोरी को लोकभवन में पूरी कैबिनेट के साथ देखने को मिल रहा है। साथ ही उन्होंने पच्श्रिम बंगाल सरकार से फिल्म से बैन हटाने की मांग की……और कहा कि आने वाले दिनों में पच्श्रिम बंगाल का भी सच सबके सामने आएगा। फिल्म द केरल स्टोरी को यूपी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है।

वहीं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, पता नहीं द केरल स्टोरी को क्यों बैन किया जा रहा है, यह फिल्म समाज के जो वास्तविक चित्र है जो घटनाएं घटित हुई हैं उस पर बनी है, इस फिल्म से समाज को दिशा मिलेगी और बच्चे सतर्क होंगे।

Read also –वसुंधरा राजे का जनाधार खत्म लोग सेल्फी लेने में कतराते हैं – हनुमान बेनीवाल

CM योगी से मिले फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर
इससे पहले द केरल स्टोरी फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन, अभिनेत्री अदा शर्मा ने बुधवार को सीएम योगी से मुलाकात की थी। फिल्म निर्माता विपुल शाह ने सीएम योगी से फिल्म देखने का आग्रह किया था। और फिल्म को लेकर चर्चा की।

 CM Yogi watching ‘The Kerala Story’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *