अप्रैल-दिसंबर के दौरान कोयला आयात 8.4 प्रतिशत घटा, कोयला मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान

Coal News: 

Coal News: देश में कोयला आयात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 8.4 प्रतिशत घटकर 18.34 करोड़ टन रहा है। इससे लगभग 42,315 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है।पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में देश का कोयला आयात 20.02 करोड़ टन था।कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘कोयला आयात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के दौरान 8.4 प्रतिशत घटकर 18.34 करोड़ टन रहा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 20.02 करोड़ टन था। इस कमी के परिणामस्वरूप लगभग 5.43 अरब डॉलर (42,315 करोड़ रुपये) की विदेशी मुद्रा की बचत हुई।’

Read also-बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की उनकी पुण्यतिथि पर किया याद

बिजली क्षेत्र को छोड़कर गैर-विनियमित क्षेत्र में ज्यादा गिरावट देखी गई। इसमें आयात में सालाना आधार पर 12.01 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के दौरान कोयला आधारित बिजली घरों में उत्पादन में 3.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई।दूसरी तरफ, ताप बिजलीघरों में मिश्रण के लिए आयात में 29.8 प्रतिशत की कमी आई।

Read also-Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

सरकार ने घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ाने और आयात कम करने के लिए वाणिज्यिक कोयला खनन और मिशन कोकिंग कोल सहित कई उपायों को लागू किया है।इन प्रयासों से अप्रैल-दिसंबर की अवधि के दौरान कोयला उत्पादन में सालाना आधार पर 6.11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *