Israel-Hamas War:बीते 24 घंटे में गाजा पर इजरायली हवाई हमलों में 260 से ज्यादा लोगों की मौत

Israel-Hamas War :पिछले 24 घंटे में गाजा पर इजरायली हवाई हमलों में 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकि है।हमास नियंत्रित गाजा सरकार के प्रेस कार्यालय के अनुसार, पिछले कई घंटों में इजरायली हवाई हमले में 117 बच्चों सहित 266 लोग मारे गए।ज्यादातर मौतें गाजा पट्टी के दक्षिणी क्षेत्र में हुईं, जो पिछले 16 दिनों से लगातार इजराइली हमले झेल रहा है।इजराइल की तरफ से गाजा पर हवाई हमले किए जा रहे हैं, जिसमें तटीय गाजा पट्टी का दक्षिणी हिस्सा भी शामिल है, जहां इजराइल ने नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा है। गाजा के दक्षिण इलाके के दीर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के बाहर जमीन पर कई शवों को सफेद कफन में लिपटे देखा गया

Read also-एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम रांची पहुंची

अस्पताल के एक अधिकारी खलील अल-डेग्रान ने कहा कि रविवार तड़के से 90 से ज्यादा शव लाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 180 लोग घायल हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं।प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि नुसेइराट शरणार्थी शिविर के बाजार पर भी हवाई हमले हुए, जिसमें कम से कम एक दर्जन लोग मारे गए।इजराइली सेना ने कहा है कि वे हमास के लड़ाकों और उनके ठिकानों पर हमला कर रही है। लेकिन नागरिकों को निशाना नहीं बना रही है। सेना के अनुसार, फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने इजराइल पर 7,000 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं।हमास का कहना है कि उसने रविवार तड़के इजराइल के तेल अवीव इलाके को निशाना बनाया।हमास के हमले में इजराइल में 1,400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। वहीं हमास ने इजराइल के कम से कम 212 लोगों को बंदी बना रखा है।हमास ने शुक्रवार को दो अमेरिकियों को रिहा कर दिया।हमास की तरफ से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में 4,600 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

( Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *