UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ समेत बुधवार को कई हिस्सों में हुई बारिश से ठंड में बढ़ोत्तरी हुई।ठंड के मौसम की वजह से इन शहरों में प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल छह जनवरी तक बंद रहेंगे।मौसम विभाग ने सोमवार को जनवरी में देश के मध्य भागों में शीतलहर के लिए चेतावनी दी थी और अगले तीन दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के हिस्सों में घने कोहरे का भी अनुमान लगाया था।
Read also-सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडानी के शेयरों में जोरदार उछाल – निवेशक गदगद
भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि जनवरी-फरवरी-मार्च में सामान्य बारिश का भी अनुमान लगाया, जिससे रबी सीजन के दौरान गेहूं की बेहतर फसल की उम्मीदें बढ़ गई हैं।मौसम कार्यालय ने ये भी कहा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बुधवार तक कड़ाके की ठंड रहेगी और उसके बाद कम होने की संभावना है।
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश निवासी: देख तो रहे है मंजर आप। एक तो इतना कोहरा, ठंड और उसके साथ-साथ ये बारिश और ऊपर से ये स्कूल खुला हुआ है सर जाना पड़ेगा। पिछले 45 मिनट से मैं अपने स्टॉप पर खड़ा हुआ हुं। मेरे स्कूल वाले मौसम कार्यालय ने सोमवार को जनवरी के लिए देश के मध्य भागों में शीतलहर वाले दिनों के बारे में चेतावनी दी थी और अगले तीन दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के हिस्सों में घने कोहरे का पूर्वानुमान लगाया था। बारिश तो आप देख ही रहे है और लोग भीग कर खड़े भी हुए हैं और गाड़ी भी टाइम से नहीं आ रही है तो गाड़ी तो कम से कम टाइम से आए जो हम लोगों को ले जाए। ठंड तो बहुत बढ़ गई है आप भी महसूस कर रहे होंगे।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
