नई दिल्ली: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानों में मौसम ने बदली है करवट और सर्द हवाओं से ठंड में इजाफा महसूस किया जा सकता है, दिल्ली में शनिवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक यह सीजन के औसत से 2 डिग्री कम था, दुसरी ओर मैदानों में राजस्थान के फतेहपुर में 3.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा, चूरू -1.1 डिग्री के साथ दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा, हरियाणा का सिरसा 2.4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा शहर रहा ।
पहाड़ों में लगातार बर्फबारी और नॉर्थ वेस्ट इलाकों से आने वाली हवाओं की वजह से लोगों को ठिठुरन और शीतलहर महसूस हो रही है, मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह 19 दिसंबर, को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड और ठिठुरन ने दस्तक दे दी है, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार और झारखंड के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर से लेकर राजस्थान तक में बर्फीली हवा को महसूस किया जा सकता है, वहीं, बिहार के कई इलाकों में ठिठुरन वाली ठंड पड़ रही है, मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में अगले 3 दिन शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी है ।
READ ALSO Agni Prime Missile: भारत ने परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि पी’ का सफल परीक्षण किया
उत्तरी पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी राज्यों में ठंड का असर दिख रहा है, जिससे तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है, पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण राजधानी सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है, अगले दो दिनों में दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है, दिल्ली में मौसम विभाग की तरफ से अगले 3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है , आगामी 2 दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों के तापमान में गिरावट आ रही है, मध्य प्रदेश में भी पारा गिरा है, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राजस्थान में कई स्थानों पर पारा माइनस से नीचे पहुंचा है ।
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है, काजीगुंड में तापमान शून्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे और कोकेरनाग में तापमान शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे है, सर्द हवाओं की वजह से घाटी के कई इलाकों में नलों और पाइप लाइनों में पानी जम गया है, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, घाटी में 23 से 25 दिसंबर तक हल्की से भारी बर्फबारी होने की संभावना है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
