सैलानियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए खास बंदोबस्त किए

Burf kaha kaha pad rahi hai, पश्चिमी विक्षोभ का असर देशभर में, मौसम विभाग ....

New Year Celebration : क्रिसमस और नए साल का सीजन नजदीक आने के साथ ही शिमला में सैलानियों की भीड़ बढ़ रही है।प्रशासन हिल स्टेशन में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई कदम उठा रहा है।प्रशासन इस बात पर भी नजर रख रहा है कि कि होटल सैलानियों के साथ किसी तरह की हेरफेर न करें। ऐसी घटना सामने आने पर जल्द जांच का बंदोबस्त किया गया है।शहर में आने वाले सैलानियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था भी बढ़ाई गई है।ठंड का मौसम सैलानियों को आकर्षित कर रहा है और ताजा बर्फबारी के बाद और सैलानियों के आने की उम्मीद है।होटल कारोबारी और टूरिज्म से जुड़े दूसरे लोगों को इस दौरान अच्छा फायदा होने की उम्मीद है।

Read also- दौसा में घने कोहरे की वजह से विजीबिलिटी कम, जयपुर-आगरा हाइवे पर यातायात बाधित

आदित्य नेगी, डिप्टी कमिश्नर, शिमला: शिमला को पांच सेक्टर में बांटा है। हर सेक्टर में सीनियर ऑफिसर और सीनियर पुलिस अफसर लगाएंगे हैं। उसके अलावा जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती भी की गई है। सभी विभागों को भी खासतौर पर जैसे पीडब्ल्यूडी, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन वैगरहा हैं उनके साथ रिव्यू बैठक करके उनको निर्देश दिए गए हैं कि क्योंकि बर्फबारी का सीजन भी है तो उसमें उनको ये भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कंडीशन से निपटने के लिए तैयार रहे हैं।”

बुकिंग तो है जी। 23 दिसंबर से ही बुकिंग काफी अच्छी है। लेकिन वही है थोड़ा बर्फबारी हो जाता है तो और भी बेहतर होगा। हां, होटल सारे फुल हैं शिमला में। ट्रेन की बुकिंग काफी अच्छी आ रही है। बस हैं। कोई टेम्पो ट्रैवलर से लेकर आ रहा है। काफी अच्छा भीड़ रहेगा। लेकिन भगवान से यही दुआ रहेगी है कि बर्फ गिर जाए तो अच्छा बिजनेस हो जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *