कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को दम तोड़ दिया। उन्होंने अपने लाखो फैंस को आखरी अलविदा कह दिया । सभी के दिलो में राज करने वाले अपनी कॉमेडी और मजेदार चुटकुलों से सबको हंसाने वाले सभी के प्यारे राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं हैं।हमेशा लोगों को हंसाने और उनकी दुनिया में रंग भरने वाले राजू श्रीवास्तव ने बीते दिन सुबह राजधानी में स्थित एम्स में आखरी सांस ली। राजू श्रीवास्तव करीब 42 दिन से मौत से जंग लड़ रहे थे राजू श्रीवास्तव आखिरकार जंग हार गए और सबके चेहरे पर उदासी छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार थोड़ी देर में दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा। Raju srivastava antim yatra,
बस कुछ ही क्षणों में राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर निगम बोध घाट पहुचेगा। पूर्ण विधि से राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार में निगम बोध घाट पर राजू श्रीवास्तव के चाहने वाले पहुच रहे है। बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। वहीं, उनके निधन की खबर के बाद शोक की लहर दौड़ पड़ी और बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेताओं तक ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। माने जाने कवि सुरेंदर शर्मा निगम बोध घाट पहुचे।
Read also:दिल्ली में पटाखा बैन के खिलाफ BJP नेता मनोज तिवारी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव के निधन से हर कोई दुखी है। उनके फैंस से लेकर परिवार और दोस्तों तक सभी उनके जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। कॉमेडियन के निधन के बाद से ही दोस्त, रिश्तेदार और प्रशंसक किदवई नगर स्थित उनके आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। दरअसल 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था। दिल में कई ब्लॉकेज की रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स की टीम ने राजू की एंजियोग्राफी करने का निर्णय लिया। हालांकि उनकी हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला। आखिरकार, बीते दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने अपने प्राण त्याग दिए। राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है। Raju srivastava antim yatra,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
