MP में भाजपा-कांग्रेस में तकरार, कथित ‘नर्सिंग घोटाले’ के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने भोपाल में किया प्रदर्शन

Congress protest:

Congress protest:कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कथित ‘नर्सिंग घोटाले’ के खिलाफ गुरुवार को भोपाल में प्रदर्शन किया।पोस्टर लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार को ‘घोटाले’ के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ नारे लगाए।केंद्रीय जांच ब्यूरो राज्य में नर्सिंग कॉलेजों के कामकाज में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है।

Read also-भारत-पाकिस्तान के बीच कल एश‍िया कप में महाजंग,कितने बजे से शुरू होगा मैच, जानें सब कुछ

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने दिया आदेश- 30 मई को, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उन 169 नर्सिंग कॉलेजों का फिर से निरीक्षण करने का निर्देश दिया, जिन्हें सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी थी, ये आदेश जांच एजेंसी के दो कर्मियों को संस्थानों से लाभ के लिए कथित तौर पर रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद आया है। रिपोर्ट जांच के तहत, सीबीआई ने 308 नर्सिंग संस्थानों का निरीक्षण किया था। इसमें 169 कॉलेज कामकाज के लिए उपयुक्त, 73 बिना बुनियादी ढांचे के और 66 अनुपयुक्त पाए गए थे।

Read also-Puja Khedkar: ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस ने की ये मांग- मध्यप्रदेश में में नर्सिंग घोटाले का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. राजधानी भोपाल में गुरुवार को कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे. अशोका गार्डन थाने के सामने दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *