प्रदीप कुमार – कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गृह मंत्रालय को किरण पटेल को कथित तौर पर जेड प्लस रिक्योरिटी देने और जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में जाने की अनुमति देने की इजाजत देने पर सवाल खड़े किए हैं।
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि, पीएम मोदी और केंद्र सरकार इस समय किसी और को बचाने में व्यस्त हैं। ये कौन सा टूल किट है जिसमें किरण पटेल शामिल हैं। पवन खेड़ा ने सवाल पूछा कि पीएम इस मामले में किसका इस्तीफा लेंगे ?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। पवन खेड़ा ने गृह मंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह केवल बार बार ये साबित करने में जुटे है कि वो चाणक्य है लेकिन देश की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं है और जो सवाल पूछे उसे राष्ट्र द्रोही करार दे दिया जाता है। पवन खेड़ा ने सवाल उठाया कि किरण पटेल को जेड प्लस सुरक्षा कैसे मिली और वह 5 महीने तक जम्मू-कश्मीर में घूमा।
Read also – एमसी स्टेन के लाइव कन्सर्ट में करणी सेना ने किया हंगामा, पहले से दी थी धमकी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने यह सवाल विशेष जोर देकर पूछा कि पीएमओ अधिकारी बनकर रहने वाले किरण पटेल ने जेड-प्लस सुरक्षा, बुलेटप्रूफ एसयूवी, फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं का इंतजाम कैसे किया?
दरअसल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पीएमओ के एक शीर्ष अधिकारी के रूप में खुद को पेश करने वाले एक व्यक्ति गुजरात के रहने वाले किरण भाई पटेल को गिरफ्तार किया है। उसने केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठकें कीं, कश्मीर घाटी में सीमा चौकियों और कश्मीर में सामरिक महत्व के अन्य स्थानों का भी दौरा किया है।
अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस घटनाक्रम को राष्ट्रीय सुरक्षा खिलवाड़ से जोड़ते हुए सवाल उठाए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

