(प्रदीप कुमार): कांग्रेस में अध्यक्ष पद के मुकाबले की तस्वीर आज काफी हद तक साफ हो गई है नामांकन भरने की आखिरी दिन आज मलिकार्जुन खरगे शशि थरूर और झारखंड के पूर्व मंत्री कृष्णानंद त्रिपाठी ने नामांकन भर दिया है। चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने नामांकन के बाद जानकारी देते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने 14 जबकि शशि थरूर ने 5 सेट भरे हैं वही कृष्णानंद त्रिपाठी ने एक सेट नामांकन भरा है
नामांकन दाखिल करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मेरे समर्थन में आए सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, प्रतिनिधियों और मंत्रियों ने का धन्यवाद करता हूं। 17 अक्टूबर को हम देखेंगे कि परिणाम क्या होते हैं। उम्मीद है कि मैं जीतूंगा। उन्होंने कहा, मैं बचपन से ही कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा रहा हूं। जब मैं 8वींं-9वीं कक्षा में था तब से गांधी, नेहरू की विचारधारा के लिए प्रचार करता था। उन्होंने कहा, मैं सभी डेलीगेट से मुझे मत देने की अपील करता हूं।
Read Also – कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन भरने के साथ यह साफ है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ही पार्टी के अगले अध्यक्ष होंगे
पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले थरूर ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।थरूर ने राजीव गांधी मेमोरियल का भी दौरा किया। शशि थरूर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शब्दों को दोहराते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारत एक पुराना, लेकिन एक युवा राष्ट्र है … मैं मानवता की सेवा में भारत के मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और दुनिया के सभी राष्ट्रों से आगे होने का सपना देखता हूं’’थरूर ने कहा, ”इस वक्त मजबूत लीडरशिप की जरूरत है, अगर अध्यक्ष बनता हूं तो मैं वही देने की कोशिश करूंगा।”
एक बयान में थरूर ने ये भी कहा है कि कुछ जगहों पर आधिकारिक उम्मीदवार की चर्चा है लेकिन गांधी परिवार ने इस बात पर जोर दिया है वे किसी का समर्थन नहीं कर रहे हैं। थरूर से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में जी-23 आपके साथ है? थरूर ने कहा कि मैं व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर लड़ रहा हूं।आप उन्हीं से सवाल पूछें।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने भी पर्चा भरा है। उन्होंने कहा, वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्णय का सम्मान करेंगे
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

