Vinesh Phogat News: पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने रविवार को अपने ससुराल जुलाना में मिल रहे प्यार और सम्मान के लिए आभार जताया।विनेश फोगाट हरियाणा वि विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना से लड़ रही हैं। जब विनेश फोगाट जुलाना पहुंचीं तब उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कई समर्थकों ने विनेश को फूल का गुलदस्ता देकर चुनाव जीतने की शुभकामना दी गई।
Read also-बंगाल की सियासी बवाल, TMC सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा, CM ममता पर लगाए गंभीर आरोप
भावुक हुई विनेश फोगाट – जुलाना में पहुंचने पर विनेश का भव्य स्वागत किया गया। विनेश फोगाट ने भावुक होकर कहा इतना मान-सम्मान और प्यार जो मिल रहा है, शुक्रगुजार रहूंगी हमेशा परमात्मा की, इतना आशीर्वाद और प्यार मुझे दे रहे हैं देश के लोग। एक लड़की के लिए उसकी ससुराल में आकर इतना प्यार पाना, बहुत खुशकिस्मत हूं मैं कि मेरी ससुराल से भी मुझे इतना ही प्यार मिल रहा है। बस मैं चाहती हूं कि ये जो जिम्मेदारी और प्यार लोग दे रहे हैं, उनके मान-सम्मान को कभी नीचे नहीं झुकने दूं।”
Read also-पुरुषों के जैवलिन थ्रो एफ41 में नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदला
समर्थकों का किया धन्यवाद- पहलवान और हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट ने रविवार को चुनाव प्रचार शुरू किया।प्रचार के लिए पहुंचने पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने विनेश का स्वागत किया।रोड शो के दौरान फोगट ने कहा, “दर्शक नहीं, मेरे अपने हैं। कुश्ती में जो भी जीती हूं, वो इन्हीं की बदौलत हूं। उम्मीद है कि मैं हरियाणा चुनाव में भी सफल रहूंगी।
ओलंपिक पर छलका दर्द- जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन के बारे में बाद में बात करूंगी। बीजेपी ने हमें वहां बैठने की इजाजत दी थी। मेरे साथ लोग खड़े हैं, मेरे अपने हैं। मेरे अपने लोगों ने साथ दिया है। जैसे कुश्ती में जीताया, वैसा ही यहां वे चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाये । एयरपोर्ट पर पहुंचते ही ओलंपिक में पदक न मिलने का दर्द कम हो गया था।फिलहाल मैं चुनौतियों का सामना कर रही हूं।